Indian captain Virat Kohli is often seen making and breaking records on the field. This player is known for creating history on the field, but now this player has created another history but this time not on the field but on social media. There is definitely a good news for his fans and that is that Virat Kohli completed 150 million followers on Instagram last evening i.e. on 3rd September. He has become the first player from all over Asia to do so.
भारतीय कप्तान विराट कोहली अक्सर मैदानों पर रिकॉर्ड बनाते और तोड़ते नज़र आते रहते है। ये खिलाड़ी मैदान पर इतिहास रचने के लिए जाना जाता है, लेकिन अब इस खिलाड़ी ने एक और इतिहास रचा है मगर इस बार मैदान में नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर। उनके फैंस के लिए ज़रूर एक खुशखबरी है और वो ये की विराट कोहली ने कल शाम यानी की 3 सितम्बर को इंस्टाग्राम पर 150 मिलियन फॉलोवर्स पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वो पूरे एशिया के पहले खिलाड़ी बन गए है।
#ViratKohli #Instafollowers #ViratKohliInstafollowers